मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मल्लीताल, नैनीताल में मानसखंड परियोजना के अंतर्गत किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वहां मौजूद पर्यटकों से संवाद कर सुविधाओं को लेकर उनके सुझाव और अनुभवों की जानकारी भी ली।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की केदारखंड की तर्ज पर अब कुमाऊं के मंदिरों व प्रमुख पर्यटन स्थलों का भी मानसखंड परियोजना के अंतर्गत सुनियोजित विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य सिर्फ विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि यहां आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु और पर्यटक एक सुखद, अविस्मरणीय और दिव्य अनुभव लेकर लौटे।






