हल्द्वानी में भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरने से एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल

Spread the love

हल्द्वानी: बुधवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.बारिश के चलते शहर के अधिकतर बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं. कोतवाली क्षेत्र के फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बहने वाली सिंचाई नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई जहां कार पानी में बहते हुए नहर के ऊपर बनी पुलिया में फंस गई इस घटना में एक नवजात बच्चे सहित चार लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की टीम ने रेस्क्यू कार कार को बाहर निकाला, लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी वहीन तीन लोगों को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार में कुल सात लोग सवार थे, जिसमें एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है और तीन लोगों का उपचार चल रहा है, पुलिस मृतक लोगों के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रही है.

आपको बात देनकी हल्द्वानी शहर के देवखड़ी, रक्सिया और कलसिया नाले में भी पानी का बहाव तेज़ है, इन क्षेत्रों में भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, नगर आयुक्त ऋचा सिंह खुद सुबह से ही फील्ड में डटी हुई हैं उन्होंने कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. निगम द्वारा पहले से ही नालों की सफाई करवा दी गई थी, जिस कारण अधिकांश जगहों पर जलभराव की स्थिति नहीं बनी है, जहां से भी शिकायतें मिल रही हैं, वहां टीमें तुरंत पहुंच रही हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर सर्विस, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें भी अलर्ट मोड में हैं लोगो से अपील की गई है कि अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और नालों या तेज बहाव वाले इलाकों से दूरी बनाए रखें।

Vishal Sharma