हल्द्वानी में आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने क़ाफल पार्टी दी, इस क़ाफल पार्टी में उत्तराखंड कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए जिनमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, अल्मोड़ा से विधायक मनोज तिवारी मौजूद रहे,
हरीश रावत की इस काफल पार्टी के जरिए काफी हद तक कांग्रेस के सभी नेता मंच पर एकजुट नजर आए, सभी कांग्रेस नेताओं ने काफल पार्टी का मजा लिया, काफल पार्टी के बाद हरीश रावत मीडिया से मिले, हरीश रावत ने कहा कि उनकी हर हमेशा एक ही कोशिश रहती है कि
पहाड़ के फलों, और पहाड़ के उत्पादन को एक नई पहचान मिले इसके लिए हम सबको कोशिश करनी होगी, हरीश रावत ने कहा कि काफल को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल सके, इसके लिए हम सबको एकजुट होकर प्रयास करना होगा।






