मुख्यमंत्री धामी ने अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 326 मेधावी बालिकाओं को स्मार्टफोन प्रदान किए

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन, देहरादून में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम में 326 मेधावी बालिकाओं को स्मार्टफोन प्रदान करने के साथ ही जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा की टॉपर बालिकाओं को सम्मानित किया।

                         
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की बेटियों के शिक्षित होने से भावी पीढ़ियों का भविष्य भी संवरता है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में नारी शक्ति को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। राज्य में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के साथ ही मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, नंदा गौरा योजना जैसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिससे मातृशक्ति के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, विधायक श्रीमती सविता हरवंश कपूर भी उपस्थित रही।

Vishal Sharma