हल्द्वानी में टूर मैनेजर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ भव्य शुभारंभ

Spread the love

हल्द्वानी में आज टूर मैनेजर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बड़े उत्साह के साथ किया गया। ये टूर मैनेजर प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित एवं टूरिज़्म एंड हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल (THSC) द्वारा संचालित है, जिसमें विद्या सोसाइटी प्रशिक्षण सहयोगी की भूमिका निभा रही है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में दर्जा राज्य मंत्री श्री नवीन वर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के बाद मुख्य अतिथि नवीन वर्मा ने अपने संबोधन में युवाओं को पर्यटन विकास एवं स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा लोहाघाट डिग्री कॉलेज के विभागाध्यक्ष (HOD) डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने ऑनलाइन सत्र के माध्यम से प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया जो सभी प्रतिभागियों के लिए भविष्य में भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

साथ ही, उत्तराखंड पर्यटन की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती पूनम चंद भी वर्चुअली कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं और इस पहल की सराहना करते हुए उन्होंने सभी प्रतिभागियों को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 40 प्रतिभागी शामिल हुए हैं, जिन्हें अनुभवी ट्रेनर श्री नरेश रावत प्रशिक्षण देंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य कुशल टूर मैनेजर तैयार करना है, ताकि प्रदेश में सतत एवं सशक्त पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

Vishal Sharma