प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते नैनीताल ज़िले के अलग-अलग स्थानों में हुआ मॉक ड्रिल का सफल आयोजन

Spread the love

मॉक ड्रिल हल्द्वानी – पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण काठगोदाम-चोरगलिया-सितारगंज हाइवे स्थित सूर्यानाला में अचानक जल स्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण नाले से लगे हाइवे में आवागमन कर रहे वाहनों के फंसने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गयी है। नाले से लगे हाईवे में भी नाले के पानी से अत्यधिक मात्रा में मिट्टी मलुवा / चट्टानों व बहते पेड़ों के आने कारण गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है।नाले के तीव्र प्रवाह में 02 वाहनों के फंसने से गंभीर स्थिति उत्पन्न होने व 01 दोपहिया वाहन में सवार 01 व्यक्ति के बहने की भी सूचना आपदा नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुई है। जिला आपदा परिचालन केन्द्र को सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए के तहसील हल्द्वानी में पूर्व से ही स्थापित स्टेर्जिंग एरिया से राहत एवं बचाव दल एस०डी०आर०एफ० एवं पुलिस बल को मय संसाधनों के साथ मौके को रवाना किया गया। राहत दल द्वारा खोज एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर फंसे हुए वाहनो में से यात्रियों को सकुशल बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। एस०डी०आर०एफ० टीम द्वारा बहे हुए 1 व्यक्ति की नाले के DownStream क्षेत्र में खोज अभियान का कार्य चलाया जा रहा है।

मॉक ड्रिल रामनगर – पहाडी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश से रामनगर तहसील में कोसी नदी क्षेत्र में अचानक पानी का वेग तीव्र होने व जल स्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण कोसी नदी के किनारे स्थित ग्राम चुकम में बाढ़ का खतरा उत्पन्न होने की सूचना जिला आपदा परिचालन केन्द्र नैनीताल को प्राप्त होने पर तत्काल आपदा नियंत्रण कक्ष रामनगर को अवगत कराते हुए तहसील स्तरीय आईआरएसटीम को सक्रिय करते हुए जीआईसी मोहान को स्टेर्जिंग एरिया बनाते हुए तत्काल टीमों को घटना स्थल के लिए भेजा गया। पुलिस वायरलेस से प्राप्त सूचना अनुसार कोसी नदी में जल प्रवाह तेज होने से तटबन्धों कटने से ग्राम के चुकम में निवासरत लोगों के घरों में पानी भर गया जिस कारण 04 मकान बहने की स्थिति में आ गई है। सूचना के तत्काल बाद तहसील स्तरीय IRT, पुलिस, राजस्व, एस डी आर एफ, अग्निशमन, एन डी आर एफ, चिकित्सा आदि टीमों को मौके हेतु रवाना किया गया जो तत्काल बाद मौके पर पंहुच गई, और खोज व बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया, प्राप्त सूचना अनुसार बचाव टीम द्वारा 8 घायलों को राफ्ट के माध्यम से सुरक्षित निकाला गया, जिसमें 5 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद राहत शिविर में रखा गया। इसके अतिरिक्त 3 घायलों को सामुदाईक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। बाढ़ में फसे 2 पशुओं का भी उपचार किया गया।राहत शिविर में प्रभावितों हेतु भोजन, पानी की व्यवस्था की जा रही है

मॉक ड्रिल लालकुआ – क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा होने के कारण लालकुओं नगर स्थित रेलवे क्रांसिग क्षेत्र में अत्यधिक जल-भराव की स्थिति उत्पन्न होने से क्षेत्र में आवागमन कर रहे राहगीर व विद्यालय से वापसी कर रहे छात्र एवं छात्राओं के फंसने की सूचना जिला आपदा परिचालन केन्द्र नैनीताल को प्राप्त होने पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तहसील स्तरीय IRT टीमों को प्रभावित क्षेत्र में भेजने की कार्यवाही की गई, राहत टीम द्वारा लालकुआं के जल-भराव क्षेत्र में पंहुच कर राहत एवं बचाव कार्य कराए गए, टीम द्वारा घटना स्थल से फंसे हुए कुल 05 लोगों का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया। जलमग्न क्षेत्र से 01 बच्चे का रेस्क्यू कर उपचार हेतु निकटतम् स्वास्थ्य केन्द्र में तथा अन्य को सकुशल अपने परिवार के पास पहुंचने के व्यवस्था की गयी। प्रभावित क्षेत्र में नव-निर्मित हाइवे में Storm Water Drainage की समुचित व पुख्ता व्यवस्था न होने के कारण पानी की निकासी संभव नही हो पा रही है जिससे जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई एकत्रित जल को निकालने हेतु Water Suctior Pumps का उपयोग किया गया व हाइवे के समीप चोक पाइंट्स से अवरोधकों को हटाकर जल निकासी का प्रबंध किया गया। घटना में 2 सामान्य घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु Staging area स्थित अस्थायी चिकित्सा शिविर में पहुंचाया गया एवं गंभीर घायलों को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी चिकित्सालय में एम्बुलेंस के द्वारा चिकित्सा टीम के साथ रवाना किया गया। वर्तमान में स्थिति सामान्य है।

Vishal Sharma