मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में परिवहन विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को प्रदेश के प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन बस अड्डों के कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए और बाहर से आने वाले वाहनों पर ग्रीन सेस लागू करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।
अधिकारियों को चारधाम यात्रा मार्ग पर ई-चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना को प्राथमिकता देने एवं सरकारी कार्यालयों के आस-पास भी ई-चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। हाल ही में शुरू की गई टेंपो ट्रैवलर सेवा को जनता से बेहतर प्रतिक्रिया मिली है इसे अन्य क्षेत्रों में भी विस्तारित किया जाए। साथ ही हर जिले में ई-टैक्सी सेवा को पायलट योजना के रूप में शुरू किया जाए।

Vishal Sharma