हल्द्वानी में 28 मई 2025 को आपकी गूंज पॉडकास्ट स्टूडियो और न्यूज पोर्टल की विधिवत शुरुआत की गई, जहा नैनीताल जिले की जिला सूचना अधिकारी प्रियंका जोशी ने पहुंचकर आपकी गूंज के चीफ एडिटर विशाल शर्मा को उनकी इस नई शुरुआत के लिए बधाई दी साथ ही उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए भी दी, जिला सूचना अधिकारी ने कहा की इस तरह की पहल की समाज को जरूरत भी थी जहां लोग को ऐसा मंच मिले जहा लोग खुल कर अपनी बात रखा सके और जहा समाज की छुपी हुई प्रतिभाएं भी सामने आसके






