मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक दिवस पर राजभवन, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल महोदय ले.ज. गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) के साथ शैक्षिक जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया।
भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान सदैव सर्वोच्च माना गया है। गुरु न केवल शिक्षा का दान करता है, बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाता है। इसी भाव को आत्मसात करते हुए राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं विद्यार्थियों को उत्तम अवसर प्रदान करने के लिए सतत प्रयासरत है। हमारा संकल्प विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही संस्कार, संस्कृति और नैतिक मूल्यों से संपन्न बनाकर उन्हें राष्ट्र निर्माण की मुख्य धारा से जोड़ना है।