मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी ने 220 नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी ने मुख्यसेवक सदन में 220 नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी नवचयनित अधिकारी निष्ठा, समर्पण व सेवा भाव के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और ‘स्वस्थ उत्तराखण्ड – समृद्ध उत्तराखण्ड’ के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए हमारी सरकार सतत प्रयासरत है। शहरों के साथ-साथ दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हमारी सरकार द्वारा पिछले 4 वर्षों में 24000 से अधिक युवाओं को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सरकारी नौकरी दी गई है।

Vishal Sharma