उत्तरकाशी में हुई दुःखद घटना पर मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सभी दिवंगत लोगों को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

उत्तरकाशी – उत्तरकाशी की मोरी तहसील के अंतर्गत राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक की गुजर बस्ती में बीती रात एक अत्यंत हृदयविदारक हादसा हो गया। शुक्रवार तड़के करीब 2:00 बजे गुलाम हुसैन के कच्चे मकान की दीवार भारी बारिश के चलते अचानक ढह गई। उस समय पूरा परिवार मकान के अंदर सो रहा था।

दीवार गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन जब तक राहत शुरू होती, तब तक गुलाम हुसैन (उम्र 26 वर्ष), पत्नी रुकमा खातून (उम्र 23 वर्ष), बेटा आबिद (उम्र 3 वर्ष) और 10 माह की बेटी सलमा की मलबे में दबकर मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन सक्रिय हुआ। तहसीलदार मोरी, राजस्व उप निरीक्षक, SDRF की रेस्क्यू टीम और स्थानीय पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। रात्रि में ही राहत और बचाव कार्य चलाया गया।

इस दुखद घटना पर मख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गहरा दुःख जताया है, मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की की जिसमें उन्होंने लिखा,

“उत्तरकाशी के ओडाटा गांव में दीवार गिरने से चार लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत लोगों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं परिजनों को असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

घटना के बाद प्रशासन की ओर से प्रारंभिक सहायता प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बारिश के चलते क्षेत्र में कई कच्चे मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। प्रभावित परिवार बेहद गरीब था और उनके पास पक्का मकान नहीं था।

हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। आसपास के लोग मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने में लगे हैं। लोगो द्वारा प्रशासन से मांग की जा रही है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता और सुरक्षित आवास मुहैया कराया जाए।

Vishal Sharma