प्रदेश के शिक्षित बेरोज़बर युवाओ के लिए एक बड़े ही काम की खबर सामने आई है, दरअसल उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सौजन्य से 16 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक टूर मैनेजर गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके तहत टूर मैनेजर के 2 बैच हल्द्वानी और रामनगर में जल्द ही शुरू हो रहे है, हल्द्वानी में ये प्रशिक्षण गुरु तेग बहादुर टावर, खालसा स्कूल के बगल में दिया जराहा है, वही रामनगर में IHM College मे टूर मैनेजर का प्रशिक्षण दिया जाएगा, तो जो भी युवा इस प्रशिक्षण मे हिस्सा लेना चाहते है वो रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द से जल्द विजय तिवारी से उनके मोबाइल नंबर 8449447983 पर संपर्क करे और अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करवाएं।
हल्द्वानी और रामनगर में जल्द शुरू हो रहा है टूर मैनेजर गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण, इस तरह करे आवेदन
