उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दिल्ली वापस लौटने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी में की मुलाकात

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। साथ ही उनकी कुशलक्षेम जानी। उपराष्ट्रपति धनखड़ अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के समापन के पश्चात दिल्ली प्रस्थान से पूर्व हल्द्वानी पहुंचे थे। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह भी उपस्थित रहे।

हेलीपैड परिसर में संपन्न इस भेंटवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति के उत्तराखंड आगमन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी यात्रा से प्रदेश को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्राप्त हुई है। उपराष्ट्रपति ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, सैन्य परंपरा एवं सतत विकास की दिशा में हो रहे प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपराष्ट्रपति को उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों के अंब्रेला ब्रांड हाउस ऑफ हिमालयाज के विविध उत्पाद भेंट स्वरूप प्रदान किए।

Vishal Sharma