महिला पर गुलदार के हमले का सांसद अजय भट्ट ने तुरंत लिया संज्ञान, वरिष्ठ अधिकारियो को दिए सख्त निर्दश

Spread the love

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने रानीबाग बायपास के पास रानीबाग चुंगी निवासी सरस्वती तिवारी पर गुलदार के हमले का प्रयास किए जाने का मामला तत्काल संज्ञान में लिया और तुरंत अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए वन विभाग को गश्त बढ़ाए जाने और पिंजरा लगाने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल शुक्रवार शाम को जैसे ही सांसद अजय भट्ट को जानकारी मिली कि रानी बाग चुंगी क्षेत्र में गुलदार द्वारा घर के आगे खड़ी महिला सरस्वती तिवारी पर हमले का प्रयास किया गया है तो उन्होंने तत्काल कमिश्नर दीपक रावत, डीएफओ चंद्रशेखर जोशी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा से दूरभाष पर वार्ता करते हुए क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ाते हुए पिंजरा लगाने के निर्देश दिए हैं। भट्ट ने बताया कि ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि इससे पहले भी क्षेत्र में गुलदार की हरकत देखी गई है फिलहाल महिला सुरक्षित है। लेकिन क्षेत्र में गुलदार की वजह से लोग दहशत में है।

Vishal Sharma