हल्द्वानी के बिडला स्कूल के पास हुए सनसनी खेज गोली काण्ड का एसपी सिटी हल्द्वानी ने किया खुलासा, घटना में शामिल मुख्य आरोपी समेत 07 लोग गिरफ्तार

Spread the love

23 जून को हल्द्वानी के बिड़ला स्कूल के पास हुई गोली काण्ड की घटना का आज हल्द्वानी पूलीस ने खुलासा कार दिया, इस घटना में मुख्य आरोपी समेत 07 लोग गिरफ्तार, दरअसल इस मामले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र को टीम गठित कर घटना का अनावरण करने तथा संलिप्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद एसपी सिटी ने क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के नेतृत्व में इस सनसनीखेज घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए संदिग्धों के ठिकानों में दबिश देकर, पूछताछ एवं पतारसी सुरागरसी करते हुए घटना से जुडे सैकडों सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। टीम द्वारा सर्विलांस सैल की मदद से घटना में शामिल अभियुक्तों की तस्दीक करते हुए मुख्य अभियुक्त रोहित मंडोला उर्फ राज मंडोला पुत्र भूपेंद्र सिंह मंडोला निवासी हरिपुर लालमणि गन्ना सेंटर हल्द्वानी जिला नैनीताल सहित कुल 07 अभियुक्तों को बेलबाबा मंदिर से आगे वन विभाग चेक पोस्ट के पास जंगल से गिरफ्तार किया तथा मुख्य आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल भी बरामद की गयी ।

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:

1. रोहित मंडोला उर्फ राजा मंडोला उम्र 21 वर्ष पुत्र भूपेन्द्र सिंह मंडोला नि0 हरीपुर लालमणि निवाड थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल

2. प्रियांशु बिष्ट उर्फ हन्नु बिष्ट उम्र 19 वर्ष पुत्र श्री हीरा बिष्ट नि0 ग्राम करायल जौलासाल थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल

3. विशाल बिष्ट उम्र 23 वर्ष पुत्र भीम सिंह बिष्ट नि0 करायल जौलासाल हल्द्वानी नैनीताल

4. जीवन बिष्ट उम्र 19वर्ष पुत्र हरीश सिंह बिष्ट नि0 छडैल सुयाल हिमालयन कालौनी थाना मुखानी हल्द्वानी

5. उज्जवल परगाई उम्र 24 वर्ष पुत्र नन्दन सिंह परगाई नि0 जीतपुर नेगी थाना हल्द्वानी नैनीताल।

6. अक्षय रंगवाल उर्फ अक्कू उम्र 22 वर्ष पुत्र स्व0 खुशाल सिंह रंगवाल नि0 हल्दूपोखरा नायक थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल।

7. संदीप कुमार उम्र 19वर्ष पुत्र नन्द किशोर नि0 देवलचौड थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल।

Vishal Sharma