लालकुआं के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कमीशनखोरी के खेल के खिलाफ कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया है यहां नगर कांग्रेस कमेटी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर्स एवं टेक्नीशियन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम एक ज्ञापन रजिस्टर कानूनगो पंकज कुड़ाई को सौंपा, ज्ञापन में दोषी डाक्टरों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उक्त मामले में शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो समस्त कांग्रेसीजन उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में एकत्रित हुए दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि लालकुआं के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर गरीबों मरीजों को पर्चे बाहर की दवाइयां लिखने के साथ अपनी निजी लैबों में जांच कराने का दबाव डाल रहे हैं। जबकि सरकार ने अस्पताल में सभी जांचें निशुल्क उपलब्ध कर रखी है। उसके बाबजूद मरीजों को बाहर की पैथालॉजी में जांच कराने के लिए मजबूर किया जाता है उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल दलाली का सबसे बड़ा अड्डा बन गया है, अधिकतर डाक्टरों ने अपने-अपने क्लीनिक बाहर खोल रखें है तथा अस्पताल में तैनात टेक्नीशियन का भी बाहर अपना पैथोलॉजी लैब है। जिसमें रोजाना ना जाने कितने मरीजों की जानबूझकर जांचें कराकर उनकी जेब पर डांका डाला जा रहा है, यहां खेल डाक्टरों की मिलीभगत से चल रहा है। इसके अलावा अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं है। एक ओर सरकार जहां प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर देने का दम भरती है तो वहीं दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टर मनमानी कर सरकार के दावे की पोल खोल रहे हैं। सरकारी अस्पताल में चल रही खूलेआम कमिशनखोरी और गरीबों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर नगर अध्यक्ष भुवन पांडे, वरिष्ठ कांग्रेसी हरेंद्र बोरा, पुरन रजवार, राजेन्द्र खनवाल, पुरन रजवार, सईद अहमद, कमलेश यादव, जावेद खान, खीमा नन्दन दुम्का, गोपाल जोशी, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।






