मुख्यमंत्री धामी ने सौंग और जमरानी बांध परियोजना के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास में सौंग और जमरानी बांध परियोजना की प्रगति के संबंध में आयोजित सिंचाई एवं राजस्व विभाग की बैठक में अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों बांधों के निर्माण में स्थानीय लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए। जमरानी बांध परियोजना को 2028 एवं सौंग बांध परियोजना को 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में दोनों परियोजनाओं का निर्माण तय समय पर पूरा हो इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। राजस्व विभाग यह सुनिश्चित करें कि यदि कोई प्रभावित मुआवजे से वंचित रह गया है तो उसे यथाशीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा की दोनों ही परियोजनाएं राज्य के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इन परियोजनाओं के निर्माण से न सिर्फ हल्द्वानी और देहरादून शहर को पीने के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Vishal Sharma