मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर राज्य के सर्वांगीण विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से रानीखेत और लैंसडौन छावनी क्षेत्र को नगरपालिकाओं के साथ विलय करने के साथ ही धारचूला-जोशीमठ के सैन्य हेलीपैड को आरसीएस हवाई सेवा के अंतर्गत उपयोग करने हेतु अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया।
साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से राज्य के आपदा एवं राहत कार्यों के अंतर्गत भारतीय वायुसेना की सेवाओं के लिए देय शुल्क को माफ किए जाने का भी अनुरोध किया।
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कह की इन प्रस्तावों पर सकारात्मक आश्वासन देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हार्दिक आभार। इन निर्णयों के धरातल पर उतरने से क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी साथ ही आमजन को भी राहत मिलेगी।






