नैनीताल जिले के आखिरी रेलवे स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ प्रीपेड टैक्सी बूथ

Spread the love

हल्द्वानी : नैनीताल जिले के आखिरी रेलवे स्टेशन काठगोदाम पर यात्रियों की सुविधा के लिए अब प्रीपेड टैक्सी बूथ शुरू हो गया है। स्टेशन मास्टर डी.एस. बोहरा ने फीता काटकर इस व्यवस्था का शुभारंभ किया। प्रीपेड टैक्सी बूथ शुरू होने से काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को मनमाने किराए या दलालों की झिकझिक से छुटकारा मिलेगा। तय किराए पर टैक्सी सेवा उपलब्ध कराने के लिए यहां प्रीपेड बूथ की शुरुआत की गई है। इस बूथ से टिकट लेने के बाद यात्री सीधे अपनी मंजिल की ओर रवाना हो सकेंगे।
टैक्सी ऑनर्स का मानना है कि किराए को लेकर होने वाली बहस अब खत्म होगी। बताते चले वीकेंड्स के दौरान या किसी त्योहार पर अमूमन जब बड़ी संख्या में यहां ट्रेनों से यात्री पहुंचते हैं तो टैक्सी चालक उनसे मनमाना किराया वसूलते हैं जिसको लेकर आए दिन यहां यात्रियों वा टैक्सी संचालकों के बीच में बहस बाजी होती दिखाई देती है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह व्यवस्था न सिर्फ यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।

Vishal Sharma