भाजपा नगर मंडल अल्मोड़ा ने एक पेड़ माँ के नाम पर गंगनाथ मंदिर परिसर में किया पौधरोपण

Spread the love

नगर मंडल अल्मोड़ा के तत्वाधान मे आज एक पेड़ माँ के नाम पर गंगनाथ मंदिर परिसर मे पौधरोपण किया गया, इस दौरान नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट ने कहा की इस अभियान का मकसद सिर्फ पौधे लगाना नहीं, बल्कि बच्चों और युवाओं को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाना और हरियाली बढ़ाना है। पौधारोपण के बाद उनकी देखभाल और सुरक्षा की भी जिम्मेदारी तय की गई है, ताकि ये पेड़ आने वाली पीढ़ियों के लिए छांव और ऑक्सीजन दें। यह अभियान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कि यह पहल न सिर्फ पर्यावरण की सुरक्षा है, बल्कि मातृत्व का सम्मान भी है। इस अभियान के तहत पूरे भारत में 10 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है,


नगर निगम अल्मोड़े के मेयर अजय वर्मा ने कहाँ की व्यापक स्तर पर पौधा रोपण का उद्देश्य बच्चों और युवा पीढ़ी को सतत् विकास के प्रति संवेदनशील बनाने और प्रकृति को हरा-भरा बनाने में सक्रिय भागीदार बनाना है. यह अभियान मातृत्व की भावना का सम्मान करने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी राष्ट्रीय प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना भी है. पौधा रोपण में स्थानीय और क्षेत्रीय प्रजातियों के पौधे लगाने को प्राथमिकता दी जायेगी.


पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि रौतेला ने कहा की ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल का सार प्रतीकात्मक रूप से अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाना है. यह सरल कार्य दोहरे उद्देश्य को पूरा करता है. जीवन को पोषित करने और धरती के स्वास्थ्य में योगदान देने के लिए माताओं की भूमिका का सम्मान करना. पेड़ जीवन का आधार हैं और एक मां की तरह वे अगली पीढ़ी के लिए पोषण, सुरक्षा और भविष्य प्रदान करते हैं. इस पहल के माध्यम से, लोग अपनी माताओं के लिए आदर स्वरूप एक पेड़ लगाकर एक स्थायी स्मृति प्रतीक बनाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की तत्काल आवश्यकता को भी पूरा कर सकते हैं.

पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व दर्जा राज्य , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविंद पिल्खवाल ने कहा की पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों के महत्व पर जोर दिया और पिछले दशक में वन क्षेत्र बढ़ाने में भारत की प्रगति के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि यह अभियान सतत विकास के लिए देश की आवश्यकता के अनुरूप की गई पहल है.

इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि माँ के नाम पर पेड़ लगाना न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा है, बल्कि मातृत्व का भी सम्मान है। देशभर में यह अभियान एक जन आंदोलन बन चुका है, जिसमें हर वर्ग, हर उम्र के लोग अपनी माँ के नाम पर पेड़ लगाकर पर्यावरण और मातृत्व दोनों का सम्मान कर रहे हैं।

इस दौरान नगर महामंत्री अर्जुन बिष्ट, नगर महामंत्री देवन्द्र भट्ट,पार्षद अमित साह मोनू, जिलाउपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, नगर उपाध्यक्ष दिनेश मठपाल, आशीष कुमार,हरीश कनवाल, नगर मंत्री आनंद भोज, कार्यालय मंत्री कमल वर्मा,मदन बिष्ट, जगमोहन बिष्ट,मनोज सनवाल, चंदन बहुगुणा,मनोज भंडारी,निशा बिष्ट आदि कई लोग उपस्थित रहे।

Vishal Sharma