हल्द्वानी। हल्द्वानी मे पिछले 15 दिनों से चल रहे टूर मैनेजर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह सोमवार को हल्द्वानी में बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित तथा टूरिज़्म हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल (THSC) के सहयोग से और विद्या सोसाइटी के माध्यम से संचालित किया गया था। आपको बात दें की सचिव पर्यटन श्री धीराज सिंह गर्ब्याल (आईएएस) के दिशा-निर्देश में यह प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है।
टूर मैनेजर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि हल्द्वानी के विधायक श्री सुमित हृदयेश रहे। उन्होंने टूर मैनेजर का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं को पर्यटन के क्षेत्र में नए अवसर उपलब्ध कराते हैं। इस अवसर पर अदिति, शीतल, सुनील, रमेश और मनोहर ने अपने अनुभव साझा किए और कार्यक्रम को अपने करियर के लिए बेहद उपयोगी बताया।
पर्यटन विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती पूनम चंद वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ीं और सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में ट्रेनर नरेश रावत, विद्या सोसाइटी के अध्यक्ष कमलेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन विद्या सोसाइटी के नवीन पंत जी द्वारा किया गया।