पिथौरागढ़ में टूर मैनेजर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रगति पर, युवाओं में दिख रहा ज़बरदस्त उत्साह

Spread the love

पिथौरागढ़। उत्तराखंड पर्यटन विभाग एवं टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल (THSC) के सहयोग से विद्या सोसाइटी द्वारा संचालित टूर मैनेजर प्रशिक्षण कार्यक्रम पिथौरागढ़ में निरंतर प्रगति पर है। यह कार्यक्रम उत्तराखंड के युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में प्रशिक्षित कर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हो रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ गत सप्ताह नगर निगम पिथौरागढ़ की महापौर श्रीमती कल्पना देवलाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया था। इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी श्री कीर्ति आर्य एवं पर्यटन कार्यालय से हर्ष चौहान उपस्थित रहे। साथ ही उत्तराखंड पर्यटन की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती पूनम चंद ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दीं और पर्यटन क्षेत्र में करियर संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

प्रशिक्षण के अंतर्गत अब तक प्रतिभागियों को सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक दोनों प्रकार का ज्ञान प्रदान किया गया है, जिसमें टूर प्लानिंग, आपदा प्रबंधन, संवाद कौशल, पर्यटक सुरक्षा, डिजिटल उपकरणों का उपयोग एवं उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर जैसे विषय शामिल हैं. कार्यक्रम के तहत हाल ही में प्रशिक्षुओं ने फील्ड विजिट के रूप में चंडाक स्थित मोस्तमानू मंदिर का भ्रमण किया, जहां उन्हें स्थानीय पर्यटन स्थलों के प्रबंधन और व्यवहारिक जानकारी से अवगत कराया गया।

साथ ही प्रशिक्षण के दौरान कई विशेषज्ञ अतिथियों ने अपने अनुभव साझा किए जिनमे निर्मल बसेरा, प्रसिद्ध पर्यटन व्यवसायी,अशोक भंडारी, एडवेंचर लवर्स के संस्थापक, सुनील सिंह राणा, वरिष्ठ पर्यटन विशेषज्ञ शामिल रहे, इन अतिथियों ने अपने व्याख्यानों में पर्यटन उद्योग की व्यावहारिक चुनौतियों, पर्यटक संतुष्टि, स्थानीय संस्कृति के संरक्षण और जिम्मेदार पर्यटन के महत्व पर गहन चर्चा की।

ट्रेनर नरेश रावत एवं विजय तिवारी द्वारा प्रशिक्षण का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में और भी गेस्ट लेक्चर व फील्ड विजिट्स प्रस्तावित हैं, जिससे प्रतिभागियों को वास्तविक परिस्थितियों में कार्य करने का अनुभव प्राप्त होगा। कुल 40 प्रतिभागी इस प्रशिक्षण में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यटन क्षेत्र में कुशल मानव संसाधन तैयार करना है, बल्कि पिथौरागढ़ सहित पूरे राज्य में पर्यटन को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करना भी है।

Vishal Sharma