बदरीनाथ धाम में तीन दिन में गई चार लोगों की जान, दो श्रद्धालुओं की हृदय गति रुकने से हुई मौत

Spread the love

बदरीनाथ धाम में दो और श्रद्धालुओं की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। तीन दिन में धाम में चार लोगों की जान जा चुकी है। बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के लिए बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ के आठ लोगों का दल पहुंचा था जिसमें सात महिलाएं व एक पुरुष शामिल थे। सभी दर्शन करने के लिए लाइन में लगे थे तभी किशोर शाहू (63) के सीने में तेज दर्द हुआ।

वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों के लिए शव छत्तीसगढ़ ले जाना चुनौती थी। आपसी सहमति के बाद पुलिस और प्रशासन के सहयोग से बदरीनाथ धाम में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Vishal Sharma