हल्द्वानी : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल आ रहे हैं जिसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए कई जिलों की फोर्स बुलाकर उनकी ब्रीफिंग की। उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड 25 जून को तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचेंगे और उनके कार्यक्रम के अनुसार वह कुमाऊं विश्वविद्यालय की फैकल्टी और शेरवुड कॉलेज में विद्यार्थियों से वार्ता करेंगे। उपराष्ट्रपति के दौरे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर आज ब्रीफिंग की गई जिसमें आईजी एसएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधिकारी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर तीन कंपनी पीएसी, एक कंपनी पहला पैरा मिलिट्री फोर्स, इसके अलावा पुलिस इंटेलिजेंस, आईबी, एटीएस, ड्रोन सर्विलांस जैसे सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं। और प्रशासन की प्राथमिकता शांतिपूर्ण तरीके से उपराष्ट्रपति जी के कार्यक्रम को संपन्न कराना है।
नीलेश आनंद भरणे आईजी लॉ एंड ऑर्डर






