नीलियम कॉलोनी हल्द्वानी में एनसीडब्ल्यूडीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंटरनेशनल पैडमैन लीजेंड प्रोफेसर डॉ बीरेन देव जी के आगमन पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपा त्रिपाठी और एनसीडब्ल्यूडीसी की पूरी टीम ने शॉल कुमाऊनी टोपी एवं उपहार देकर उनका स्वागत और सम्मान किया, राष्ट्रीय सचिव उषा जैन एवं उनके पति नरेंद्र जैन का स्वागत राष्ट्रीय सचिव चंपा चीलवाल ने बुके देकर एवं पिछोड़ा पहना कर स्वागत किया, राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ एनसीडब्ल्यूडीसी की पूरी टीम ने 352 बी पड यात्रा की महिलाओं को माहवारी के टाइम में किस तरीके की समस्याएं आती हैं, और उनको अपने स्वास्थ्य का कैसे ध्यान रखना है, खानपान का कैसे ध्यान रखना है इस विषय में बताया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एनसीडब्ल्यूडीसी की टीम के अच्छे कार्य को देखते हुए उनको अवार्ड देकर सम्मानित किया वरिष्ठ समाजसेविका शशि सिंह को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया, राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र देव ने कहा पूरे राष्ट्रीय में हमारी एनसीडब्ल्यूडीसी की टीम कार्य कर रही है पूरे देश मे पैड यात्राएं हो रही हैं महिलाओं को अवेयर कर रहे हैं कि किस तरीके से अपना माहवारी के टाइम में ध्यान रखना है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपा त्रिपाठी ने कहा उत्तराखंड में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का बहुत-बहुत स्वागत है और राष्ट्रीय अध्यक्ष को जो भी उपहार दिया गया वह हमारे उत्तराखंड कल्चर का है. एनसीडब्ल्यूडीसी की पूरी टीम हल्द्वानी के पिछड़े हुए इलाकों एवं जोगी झोपड़ी में जाती है महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित करती है और उनको अवेयर करती है कि किस तरीके से आपको माहवारी के टाइम में अपने स्वास्थ्य और सफाई का ध्यान रखना है इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपा त्रिपाठी और राष्ट्रीय सचिव चंपा चिलबल और उनकी एनसीडब्ल्यूडीसी की टीम गरिमा काबरा, रूपम खन्ना सुरेश कपिल, लीना शर्मा, मेघा त्रिपाठी, शुभांक, रश्मि गुप्ता, नीतू तिवारी को अवार्ड देकर सम्मानित किया एवं पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया






