मुख्यमंत्री धामी ने 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टैंपो ट्रेवलर) सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा शुरू की गई 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टैंपो ट्रेवलर) सेवाओं को कैंप कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन सभी वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टैंपो ट्रेवलर) का देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल जैसे प्रमुख पर्यटन मार्गों संचालन किया जाएगा।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की ट्रैफिक समस्या को ध्यान में रखते हुए यह एक नई और सार्थक पहल शुरू की गई है, जिससे न केवल यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा, बल्कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था भी सशक्त होगी। हमारी सरकार प्रदेश में यातायात और परिवहन तंत्र को आधुनिक व पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। जल्द ही परिवहन निगम के बेड़े में नई इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया जाएगा, जिसकी खरीद प्रक्रिया प्रगति पर है।

Vishal Sharma