मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित उत्तराखण्ड @ 2047 ‘सामूहिक संवाद – पूर्व सैनिकों के साथ’ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर राज्य के समग्र विकास की दृष्टि से पूर्व सैनिकों के समक्ष अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की एक सैनिक पुत्र होने के नाते यह कार्यक्रम मेरे लिए विशेष था, पूर्व सैनिकों के अनुभव, दृष्टिकोण और सुझावों से न केवल ऊर्जा मिली बल्कि उत्तराखण्ड को सशक्त एवं समृद्ध बनाने की दिशा में कई सुझाव भी प्राप्त हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा की निश्चित रूप से आज प्राप्त सुझावों को हम नीतियों में समाहित कर प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु प्रभावी योजना बनाएँगे। सैन्य बाहुल्य प्रदेश उत्तराखंड के निर्माण और विकास में सैनिकों व पूर्व सैनिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है इसलिए हमारी सरकार उनके कल्याण हेतु पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रही है।






