मुखमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भण्डारी हत्याकांड में आए कोर्ट के फैसले का स्वागत किया

Spread the love
मुखमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकित भण्डारी हत्याकांड में ये कोर्ट के फैसले का स्वागत किया, न्यायालय का फैसला आने के बाद उन्होंने कहा की बेटी अंकिता के साथ हुए अमानवीय कृत्य पर माननीय न्यायालय का फैसला न्याय व्यवस्था में आमजन के विश्वास को और मजबूत करता है। आज के निर्णय के बाद एक संदेश स्पष्ट है कि उत्तराखंड में कानून का राज स्थापित है और बेटियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
हमने पहले ही दिन स्पष्ट कर दिया था कि इस मामले में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी, न जांच में, न न्याय में, न ही कार्यवाही में। हमारी जिम्मेदारी थी कि समाज को यह संदेश जाए कि अपराधी चाहे जो भी हो वह कानून से ऊपर नहीं।
Vishal Sharma