लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी से मचा हड़कंप, लाखों की कीमत के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर फरार हुए चोर, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हल्द्वचौड स्थित बमेठा बंगर खीमा में बीते दिन परिवार की गैरमौजूदगी में मजह तीन घंटे के भीतर चोर दिनदहाड़े मकान का ताला खोलकर लाखों की कीमत के सोने-चांदी के जेवर चोरी करके फरार हो गए। चोरों ने चोरी की घटना को जब अंजाम दिया जब पूरा परिवार पास के गांव हरिपुर लच्छी गया हुआ था। जब परिवार करीब तीन घंटे बाद लौटा तो घर का सामान बिखरा हुआ था। दिन दहाड़े हुई इस घटना की भनक पड़ोसियों को भी नहीं लगी , पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीन इस घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल हो गया है। इससे पहले भी हल्दूचौड क्षेत्र के कई इलाकों में दिनदहाड़े कई चोरी की घटनाएं हो चुकी है। जिनका खुलासा आज तक नहीं हो सका है। इधर मौके पर पहुंचे हल्दूचौड व्यापार मंडल के अध्यक्ष खीमा सिंह बिष्ट ने बढ़ती चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द इन चोरियों के खुलासे की मांग की है और साथ ही चेतावनी दी है की अगर जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ तो क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन की होगी।

Vishal Sharma