मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “Philosophy & Action of RSS for the Hind Swaraj” पुस्तक का विमोचन किया

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की उपस्थिति में देहरादून में “Philosophy & Action of RSS for the Hind Swaraj” पुस्तक का विमोचन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की इस पुस्तक के लेखक Father Anthony Elenjimittam ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा, प्रेरणा एवं कार्य पद्धति को जिस गहराई से इस पुस्तक में प्रस्तुत किया है, वह युवा पीढ़ी को भारत की सनातन चेतना से जोड़ने का कार्य करेगी।

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा की प्रथम सरसंघचालक परम पूज्य डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक श्रद्धेय माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर “गुरुजी” जैसे महान पुरुषों की दृष्टि और तप से उपजे इस वृक्ष को समझने के लिए यह पुस्तक एक प्रामाणिक दर्पण है। इस अवसर पर प्रख्यात चिंतक व प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक जे. नंदकुमार समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Vishal Sharma