‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित पदयात्रा में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Spread the love

देहरादून। देहरादून में ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित पदयात्रा में सम्मिलित होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने एवं नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ने का संकल्प दिलाया।

                     
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की सरदार वल्लभभाई पटेल जी भारत की एकता, अखंडता और संकल्प के प्रतीक हैं। स्वतंत्रता संग्राम में उनके अद्वितीय योगदान और अनेकों रियासतों का भारत में विलय कराने में उनकी निर्णायक भूमिका ने उन्हें “लौह पुरुष” के रूप में अमर कर दिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, रेखा आर्या, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजन दास, सविता हरबंस कपूर सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।

Vishal Sharma