मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ किया योग, सभी से योग को दिनचर्या में शामिल करने की अपील भी की

Spread the love
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ योग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह आंतरिक शांति और आत्मबोध की एक सशक्त प्रक्रिया है। यह मन को स्थिर कर चेतना की गहराइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनता है। आज योग दुनिया के करोड़ों लोगों की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बन चुका है और भारतीय जीवन शैली को वैश्विक मंच पर गौरव प्रदान कर रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार योग को व्यापक स्तर पर प्रचारित–प्रसारित करने के लिए अभूतपूर्व प्रयास कर रही है। प्रदेश के प्रत्येक जनपद में योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आ रहे हैं। हमने उत्तराखंड में नई योग नीति को स्वीकृति प्रदान की है, इससे लगभग 13000 नए रोजगार सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने सभी से अपील करते हुए कहा की समस्त प्रदेशवासियों से आग्रह है कि आप भी योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें और एक स्वस्थ, जागरूक एवं विकसित राष्ट्र के निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दें।
Vishal Sharma