उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे है कोरोना के मामले, अब ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

Spread the love

देश में फिर से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर लोगों के अंदर डर पैदा कर दिया है. हर दिन किसी न किसी राज्य में नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. देश में अब तक लगभग 1200 एक्टिव केस सामने आ चुके हैं. इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, केरल, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के मरीज शामिल हैं. अब इन राज्यों में उत्तराखंड भी शामिल हो चुका है. ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. खास बात यह है कि इन दोनों डॉक्टरों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, यानी वे हाल ही में किसी बाहर के राज्य या देश से नहीं लौटे हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि यह संक्रमण अब स्थानीय स्तर पर फैलने का संकेत हो सकता है. वहीं, देहरादून में भी 3 नए मामले सामने आए है. इससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हो गई है. वहीं अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 पहुँच गई है,

इससे पहले भी ऋषिकेश एम्स की एक महिला डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाई गई थी. वह बेंगलुरु से लौटी थीं और उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं लगातार डॉक्टरों के संक्रमित होने से अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों अलर्ट हो गए हैं. देहरादून में आए 5 मामलों में एक मरीज महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि बाकी दो मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं सभी मरीजों की स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है और जरूरी दवाइयां दी जा रही हैं.

Vishal Sharma