उड़ान हौसलों की फाउंडेशन के नन्हे-नन्हे बच्चों ने भीषण गर्मी में लोगों को पिलाया ठंडा पानी, सभी से नशे से दूर रहने की अपील भी की

Spread the love

आज दिनांक 20 जून 2025 को गांव पीपलथा में नन्हे बच्चों ने ठंडे पानी की सिविल लगाई और मेरा घर नशा मुक्त अभियान में नशे से दूर रहने के लिए निवेदन किया इसके बारे में अंकित धीमान ने बताया कि यह सिविल हमारी संस्था उड़ान हौसलों की फाउंडेशन की प्रधान रेखा रानी विश्वकर्मा दीदी के कहने पर लगाई है, और हमारा यह सिविल लगाने का उद्देश्य है कि गर्मी में सभी आते जाते राहगीरों को कुछ पल के लिए हम ठंडक दे सके

रजत ने बताया कि आज हम इस ठंडे पानी की सिविल से लोगों से निवेदन करते हैं कि नशे से दूर रहे, नशे की बजाय अच्छा खाना खाएं, अपना और अपने परिवार का अच्छे से पालन पोषण करें और अपने बच्चों को भी समझाएं कि नशा से दूर रहें और पढ़ाई पर ध्यान दें

निधि, दीपिका और छुटकी ने कहा की सभी जन को नशे से दूर रहना चाहिए और हम सभी को जितना हो सके एक दूसरे के सहयता करनी चाहिए यही संदेश हमें हमारी दीदी रेखा रानी ने हमे भेजा है और यही हम आप सभी से निवेदन है कि नशे से दूर रहें
करण धीमान ने बताया कि हम सभी संस्था के छोटे सदस्य हैं रेखा दीदी की अनुपस्थिति के दोरान भी उनके मार्गदर्शन में हम सभी मिल जुल कर कार्य कर रहें हैं, इस सामाजिक कार्य को करने में सरदार कश्मीर सिंह, सरदार महा सिंह, लाभ सिंह धीमान, जिला सिंह धीमान, लाला रोशन लाल, मिक्क धीमान, जोगिंदर सिंह कोटडा एवं सभी ग्रामवासियो ने भरपूर सहयोग दिया है. वहीन उड़ान के नन्हे बच्चों अंकित,करण,रजत धीमान,निधि,दीपिका,खुशी,निधि,देव,तनुष,ननू, सुमित आदि ने बादल से बारिश मांगते हुए कहा कि रब्बा रब्बा मी बरसा, साडी कोठी दाने पा, रब्बा रब्बा मी बरसा, साडी कोठी दाने पा

Vishal Sharma