हल्द्वानी में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल

Spread the love

हल्द्वानी में बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक बीटी रात ओपन यूनिवर्सिटी के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, इस हादसे में बरेली निवासी युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली किला छावनी निवासी 32 वर्षीय प्रभात कुमार पुत्र महेंद्र पाल बरेली में CSC सेंटर चलाता था। बताया जा रहा है कि युवक के जीजा वीरेंद्र कुमार आइजी कार्यालय में बतौर सिपाही तैनात हैं।

पुलिस के अनुसार शनिवार को मृतक प्रभात अपने एक दोस्त के संग हल्द्वानी आया था। रात करीब 11 बजे दोनों युवकों ने बरेली रोड पर एक रेस्टोरेंट में खाना खाया। जिसके बाद उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के रास्ते होते हुए रामपुर रोड की तरफ आ रहा थे। इस दौरान यूनिवर्सिटी के गेट के पास बाइक नहर में जा गिरी। पटरी पर टकराकर प्रभात का सिर फट गया। राहगीरों ने दोनों को अस्पताल भेजा, जहां प्रभात की मौत हो गई। वहीं अन्य घायल युवक का उपचार अस्पताल में रहा है।

Vishal Sharma