भराड़ीसैंण पहुंचे विभिन्न देशों के राजदूत, उच्चायुक्त और योगाचार्य पद्मश्री स्वामी भारत भूषण, मुख्यमंत्री ने भेंट किए प्रतीक चिन्ह और उत्तराखंडी टोपी

Spread the love

भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न देशों के राजदूतों, उच्चायुक्तों और सुप्रसिद्ध योगाचार्य पद्मश्री स्वामी भारत भूषण को प्रतीक चिन्ह व उत्तराखंडी टोपी भेंट कर योग एवं आयुष की वैश्विक राजधानी देवभूमि उत्तराखंड में स्वागत किया।

कार्यक्रम में नंदा देवी राजजात यात्रा, झोड़ा-छपेली, नाटी सहित पारंपरिक लोकनृत्यों के माध्यम से देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति का अद्भुत प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की देश-विदेश से पधारे अतिथियों ने इन प्रस्तुतियों के माध्यम से हमारी सांस्कृतिक जड़ों को निकटता से जाना और अनुभव किया। यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि विभिन्न देशों के राजदूतों व उच्चायुक्तों ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विविधता और परंपराओं की खुले हृदय से सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व व उनके आग्रह पर वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र संघ में 177 से ज्यादा देशों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मान्यता दी। उत्तराखंड का हिमालयी वातावरण, शुद्ध जलवायु एवं आध्यात्मिक परिक्षेत्र ध्यान और योग के लिए उपयुक्त है और हमारी डबल इंजन सरकार के प्रयासों से देवभूमि को योग के वैश्विक केंन्द्र के रूप में स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है।

Vishal Sharma