वर्ष 2001 से उत्तराखंड राज्य के दुर्गम एवं अति दुर्गम राजकीय प्राथमिक विद्यालयों मे कार्यरत द्विवर्षीय डीएलएड० उत्तीर्ण 3662 शिक्षा मित्रों का समायोजन/नियुक्ति, संशोधित शिक्षक सेवा नियमावली (प्रा०शि०) -2014 मे निहित प्रावधानों (TET परीक्षा से मुक्त शिक्षा मित्र) के तहत प्रशिक्षित वेतनमान (9300-34800, ग्रेड पे 4200) पर कोर्ट के निर्णय के अधीन नियुक्त /समायोजित किया गया है। उक्त समायोजन/नियुक्ति के समय TET परीक्षा उत्तीर्ण न होने के कारण उक्त समायोजन/नियुक्ति औपबंधिक प्रदान की गई है। 3662 समायोजित/नियुक्त शिक्षकों द्वारा वर्ष 2015 सेे 2019 तक 1390 औपबंधिक शिक्षकों द्वारा TET परीक्षा उत्तीर्ण की गई है परन्तु विभाग मे सेवा लाभ व वार्षिक वेतन वृद्धि लाभ TET परीक्षा उत्तीर्ण तिथि से नहीं दिया गया है।
उक्त के सन्दर्भ (वार्षिक वेतन वृद्धि TET परीक्षा उत्तीर्ण तिथि से देय होने के सन्दर्भ) में 05/11/2025 को प्रार्थीगणों द्वारा निदेशालय मे प्रत्यावेदन दिया गया जिसका सुस्पष्ट प्रस्ताव बनाकर शासन को प्राप्त है और संदर्भित फाइल शासन स्तर पर सभी टेबलस से प्रमाणित होकर लंबित है। जिसको लेकर
आज दिनांक 08/06/2025 को हमारे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य सिंह पंवार के नेतृत्व में प्रदेश के शिक्षको का एक शिष्टमंडल देहरादून में महेंद्र भट्ट , सांसद राज्यसभा एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा उत्तराखण्ड से मिला तथा उनके द्वारा ज्ञापन दिया गया कि प्रदेश के शिक्षक को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ केवल उत्तीर्ण परीक्षा तिथि से दिया जाए । प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा हमें भरोसा दिलवाया गया है कि शीघ्र शिक्षा मंत्री से बातचीत करके समस्या का समाधान करवाया जायेगा। सूर्य सिंह पंवार ने कहा कि पूर्व में इस संदर्भ में शिक्षकों का शिष्टमंडल प्रदेश के शिक्षामंत्री डा.धनसिहं रावत से भी मिला था उनके द्वारा भी उक्त समस्या का समाधान करने का निर्देश शिक्षा सचिव को दिया गया है।
प्रतिनिधि मंडल में संगठन प्रदेश अध्यक्ष सूर्य सिंह पंवार,प्रदेश महामंत्री गिरीश चन्द्र पाठक, कोषाध्यक्ष, रमेश कुमार, कन्हैया लाल आदि उपस्थित थे।






