मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हो रही भारी वर्षा की स्थिति की जानकारी ली

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून पहुंचकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हो रही भारी वर्षा की स्थिति की जानकारी ली। विशेष रूप से उत्तरकाशी जनपद में बादल फटने की घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्यों की गहन समीक्षा की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अगले 24 घंटे सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने और आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी संसाधनों को पूर्णतः तैयार रखने के निर्देश दिए। हेली एम्बुलेंस, SDRF तथा अन्य राहत एवं बचाव दलों को भी पूरी तरह मुस्तैद और तैनात रहने के लिए निर्देशित किया ताकि आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को भोजन, दवाइयां एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने समेत बंद सड़कों को शीघ्रता से खोलने के निर्देश दिए। हमारी सरकार लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Vishal Sharma