वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में NBW/कुर्की वारंट के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी के तहत थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 01 वारंटी सुखदेव पुत्र सुरजन निवासी पसैनी लामाखेड़ा थाना नानकमत्ता जिला ऊ0सि0नगर उम्र-45 वर्ष सम्बन्धित गैर जमानती वारण्ट फौ0वा0सं0-3345/23 ,धारा-60(1) आबकारी अधि0 को उसके घर से गिरफ्तार कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया।






