जिला गंगा समिति, नैनीताल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर निकाली जागरूकता रैली, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान एवं शपथ समारोह का किया आयोजन

Spread the love

हल्द्वानी : विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर जिला गंगा समिति, नैनीताल के तत्वावधान में हल्द्वानी शहर में जागरूकता रैली, वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता अभियान एवं गंगा स्वच्छता तथा पर्यावरण शपथ समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना, गंगा नदी की स्वच्छता सुनिश्चित करना तथा जनमानस को इसके लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट एवं नगर आयुक्त श्रीमती ऋचा सिंह द्वारा की गई। उन्होंने रैली में भाग लेते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति युवाओं और नागरिकों को जागरूक किया, इस आयोजन में मनोज नेगी, अध्यक्ष, गो क्लीन गो ग्रीन एनजीओ, एवं उनकी समर्पित टीम ने अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके सहयोग से कार्यक्रम का समुचित संचालन और सफल आयोजन संभव हो सका।

रैली में हल्द्वानी के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने सहभागिता की और पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता के संदेश दिए। रैली के उपरांत विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण किया गया और स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें प्लास्टिक कचरा हटाने, साफ-सफाई एवं अपशिष्ट प्रबंधन पर बल दिया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत एक शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित छात्रों, अधिकारियों, स्वयंसेवकों एवं आम नागरिकों ने गंगा स्वच्छता शपथ एवं पर्यावरण शपथ ली। इस शपथ के माध्यम से सभी ने यह संकल्प लिया कि वे जल स्रोतों को प्रदूषित नहीं करेंगे, पेड़-पौधों की सुरक्षा करेंगे, और पर्यावरण को किसी भी प्रकार की हानिकारक गतिविधियों से बचाएंगे।

जिला गंगा समिति, नैनीताल द्वारा आयोजित यह बहुआयामी कार्यक्रम न केवल पर्यावरणीय चेतना को प्रोत्साहित करने में सफल रहा, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को स्वच्छता, हरियाली और टिकाऊ जीवनशैली अपनाने के लिए एकजुट किया।

Vishal Sharma