नैनीताल जनपद के भवाली के देवी मंदिर के पास सोमवार की देर रात भीषण अग्निकांड से पांच दुकानों और उनके ऊपर बने मकान आग में जलकर राख हो गए जानकारी के मुताबिक एक दुकान में लगी आग ने चार और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और मुख्य बाजार आग की लपटों से धधक उठी.
यहाँ प्रथम तल पर दुकानों में आग लगने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंचे, मगर तब तक लाखों रुपयों का नुकसान हो चुका था. ये घटना रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है, जब जहां एक दुकान में आग लग गई और तेज हवा चलने की वजह से जल्द ही आग ने विकराल रूप धारण कर दिया और पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.
आग इतनी भयानक थी कि एक के बाद एक अगल-बगल की चार और दुकानें इसकी चपेट में आ गईं. फायर ब्रिगेड वाहनों के पहुंचने तक लोग अपने-अपने घरों से बाल्टी और डिब्बों से पानी डालकर आग बुझाने में लगे रहे, लेकिन आग की लपटें तेज होने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका और लोग लाचार होकर दुकान और घरों को जलता हुआ देखते रहे. फायर ब्रिगेड के वाहनों ने देर रात आग पर काबू पाया .आग ने नीरू बधानी, बब्बू अहमद, महेश कनौजिया, नासिर, लक्ष्मी नेगी और कमला चौधरी की दुकान व घर को तबाह कर दिया. प्रथम दृष्टि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.व्यापारियों ने प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.






