उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। इस कारण स्थानीय स्तर पर मौसम से जुड़ी सटीक जानकारी जुटाने के लिए मौसम विज्ञान विभाग तीन और जगहों पर डाॅप्लर रडार लगाने की तैयारी कर रहा है।
मौसम विज्ञान विभाग का कहना है की इन रडार को लगाने से बादल फटने या अतिवृष्टि आदि का पूर्वानुमान लग सकेगा। इससे समय रहते सुरक्षात्मक कदम उठाने में मदद मिलेगी। साथ ही रडार से प्रदेश में जान माल का खतरा भी काम हो जाएगा






