थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ज्योतिर्मठ में पहले कम्युनिटी रेडियो स्टेशन आइबेक्स तराना 88.4 एफएम का किया उद्घाटन

Spread the love

थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को ज्योतिर्मठ में पहले कम्युनिटी रेडियो स्टेशन आइबेक्स तराना, 88.4 एफएम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने गढ़वाल क्षेत्र की अग्रिम चौकियों का भी दौरा किया, जहां उन्होंने जवानों से बातचीत करते हुए उनकी हौसलाअफजाई की और उनके समर्पण की सराहना कर सतर्कता बनाए रखने पर जोर दिया।

सेना अध्यक्ष ने कम्युनिटी रेडियो स्टेशन के पाॅडकास्ट में कहा कि आइबेक्स सिर्फ एक रेडियो स्टेशन नहीं है बल्कि युवाओं की आवाज को बढ़ाने के लिए एक सशक्त माध्यम है। यह समुदाय को एक साथ लाएगा, स्थानीय प्रतिभा को आगे बढ़ने में मदद करेगा और लोगों को उनकी संस्कृति से जोड़ेगा।

थल सेना प्रमुख ने कहा कि इसका उद्देश्य स्थानीय अभिव्यक्ति, ज्ञान साझा करने और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में काम करना है। प्रसारण में स्थानीय विषय वस्तु, शिक्षा, पर्यावरण, मौसम, मनोरंजन, रोजगार, आपदा तैयारी, पर्यटन, स्वास्थ्य और पारंपरिक कला जैसे विषय शामिल रहेंगे। सेना प्रमुख ने कुछ पूर्व सैनिकों को राष्ट्र निर्माण और समाज की बेहतरी के लिए किए गए उनके उत्कृष्ट योगदान पर वेटरंस अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया।

Vishal Sharma