मुख्यमंत्री धामी ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उपस्थित सभी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की हमारी सरकार नई खेल नीति के तहत पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी, खेल भत्ता और खेल रत्न जैसे सम्मान से अलंकृत कर रही है। राजकीय सेवाओं में 4% खेल कोटा लागू है। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 6 हजार से अधिक खिलाड़ियों को DBT के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जा रही है।

प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों, खेल विश्वविद्यालय (हल्द्वानी) तथा महिला स्पोर्ट्स कॉलेज (लोहाघाट) की स्थापना की दिशा में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार उत्तराखण्ड को खेल भूमि बनाने की दिशा में सतत क्रियाशील है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Vishal Sharma