चोरियों से परेशान बिन्दुखत्ता के सैकड़ों ग्रामीणों ने लालकुआं कोतवाल का किया घेराव, सौपा ज्ञापन, आन्दोलन की चेतावनी दी

Spread the love

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिन्दुखत्ता सहित इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगातार चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश नहीं लगाने से गुस्साए ग्रामीणों ने लालकुआं कोतवाल दिनेश चन्द्र फर्त्याल का घेराव कर जल्द से जल्द चोरी की घटनाओं के खुलासे की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होता है तो क्षेत्रवासी उग्र आन्दोलन को बध्य होगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस पर लालकुआं कोतवाल दिनेश चन्द्र फर्त्याल ने आक्रोशित ग्रामीणों को जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

दरअसल भाजपा नेता एंव बिन्दुखत्ता के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर लालकुआं कोतवाली पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन करने लगे, इस दौरान ग्रामीणों ने कोतवाल दिनेश चन्द्र फर्त्याल का घेराव कर उन्हें एक ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया। जिसपर कोतवाल ने आक्रोशित ग्रामीणों को जल्द से जल्द कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है। कोतवाल से मिले आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। इस मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगाते हुए आरोप लगाया है कि बिन्दुखत्ता और इसके आसपास के क्षेत्रों में बीते दो महीने के भीतर आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदात हो चुकी है। जिनके मामलें दर्ज होने के बावजूद पुलिस द्वारा अब तक एक भी चोरी की वारदात का खुलासा नहीं किया गया है। वही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी स्थानीय पुलिस सभी मामलों में लापरवाह बनी हुई है।

Vishal Sharma