मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रपति और राज्यपाल ने राष्ट्रपति निकेतन और तपोवन परिसर में कैफेटेरिया एवं स्मृति चिन्ह केंद्र का किया शुभारंभ

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु एवं उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) की उपस्थिति में देहरादून में राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति निकेतन और तपोवन परिसर में सार्वजनिक आवागमन के साथ ही कैफेटेरिया एवं स्मृति चिन्ह केंद्र का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति उद्यान का शिलान्यास भी किया और राष्ट्रपति निकेतन, तपोवन और राष्ट्रपति उद्यान की जैव विविधिता पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खा की निश्चित रूप से राष्ट्रपति निकेतन और तपोवन परिसर में सार्वजनिक आवागमन शुरू होने से पर्यटन को नया आयाम मिलेगा साथ ही यह पहल लोगों को प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरणीय चेतना से जोड़ने में भी सहायक होगी।

Vishal Sharma