हल्द्वानी में 22 जून को पहली बार बड़े स्तर पर म्यूजिक फेस्ट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बॉलीवुड से लेकर उत्तराखंड के लोक कलाकार एक मंच साझा करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सोमवार को प्रेसवार्ता का आयोजन कांन्ता वैक्वट लॉन में किया गया। प्रेसवार्ता में मुख्य संयोजक संजीव अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम कांन्ता वैक्वट लॉन और बीएमपी इवेंट दिल्ली के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। 22 जून की शाम 6 बजे से होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है। इस फेस्ट में संगीत के माध्यम से बॉलीवुड और उत्तराखंड की संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा।
म्यूजिक फेस्ट 2025 में शर्ली सेतिया, विकल्प मेहता, सोनिया कौर और पांडवाज बैंड जैसे नामचीन कलाकार अपने सुरों, मिमिक्री और लोक संगीत से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे।






