मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकारों को दी शुभकामनाएं

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर अपने सोशल मीडिया के माध्यम से समस्त पत्रकारों को शुभकामनाएं दी मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर एक पोस्ट साँझा की जिस पर उन्होंने लिखा

सशक्त लेखनी और प्रभावशाली माध्यमों के ज़रिए समाज को जागरूक करने वाले समस्त पत्रकार साथियों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक पत्रकारिता ने देश में जनजागरण का मार्ग प्रशस्त किया है। पत्र-पत्रिकाओं से लेकर टेलीविज़न और डिजिटल मंचों तक, अनेक पत्रकारों ने अपने विचार, साहस और संवेदनशीलता के ज़रिए जनता की आवाज़ को बुलंद किया है। आपकी लेखनी और आपकी आवाज़, लोकतंत्र की आत्मा को जीवंत बनाए रखने का कार्य करती है। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर, हम उन सभी पत्रकारों को नमन करते हैं, जिन्होंने अपने कार्य से समाज को दिशा दी है।

Vishal Sharma