मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर अपने सोशल मीडिया के माध्यम से समस्त पत्रकारों को शुभकामनाएं दी मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर एक पोस्ट साँझा की जिस पर उन्होंने लिखा
सशक्त लेखनी और प्रभावशाली माध्यमों के ज़रिए समाज को जागरूक करने वाले समस्त पत्रकार साथियों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक पत्रकारिता ने देश में जनजागरण का मार्ग प्रशस्त किया है। पत्र-पत्रिकाओं से लेकर टेलीविज़न और डिजिटल मंचों तक, अनेक पत्रकारों ने अपने विचार, साहस और संवेदनशीलता के ज़रिए जनता की आवाज़ को बुलंद किया है। आपकी लेखनी और आपकी आवाज़, लोकतंत्र की आत्मा को जीवंत बनाए रखने का कार्य करती है। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर, हम उन सभी पत्रकारों को नमन करते हैं, जिन्होंने अपने कार्य से समाज को दिशा दी है।






