नैनीताल पुलिस का जबरदस्त सत्यापन अभियान, 131 लोगों का किया चालान, 39 हजार रुपये का लगाया गया जुर्माना

Spread the love

हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन पर जिले में अपराधिक घटनाओं की रोकथाम और अपराध मुक्त सुरक्षित शहर बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सत्यापन एवं चैकिंग अभियान चला रही है।

जहां-जहां बिना वेरिफिकेशन किरायेदार, वहां-वहां जनपद के एसपी, सीओ के नेतृत्व में पुलिस की रेड

इस अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा, सीओ सिटी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर सुमित पांडेय समेत सभी थाना प्रभारियों द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में रह रहे किरायेदारों, बाहरी व्यक्तियों, दुकानदारों, होटलों, ढाबों एवं निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों का सत्यापन कराया जा रहा है। जिसके तहत बिना सत्यापन किरायेदारों को निवास कराने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध भी लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

सत्यापन अभियान में की गई सख्त कार्यवाही..

बुधवार को पुलिस ने करीब 900 घर, दुकान, फड़ फेरी वाले आदि को अभियान के दौरान चेक किया। जिसमें करीब 387 लोगों का सत्यापन किया गया।

वहीं करीब 131 लोगों को सत्यापन न कराने पर चालानी कार्यवाही की गई। इन 131 लोगों पर 81 पुलिस अधिनियम अंतर्गत चालानी कार्रवाई कर 39 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

इसके साथ ही पुलिस ने मकान मालिकों, दुकान मालिकों और ठेकेदारों के बाहरी लोगों का सत्यापन न करने पर करीब 22 लोगों के कोर्ट के चालान कर 2,20,000 रुपए जुर्माना लगाया है।

यह भी पढ़ें –  उत्तराखंड: धामी कैबिनेट बैठक में इन छह बड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर..

नैनीताल पुलिस ने की अपील… जनपदवासियों से अनुरोध है कि किरायेदारों, कामगारों, घरेलू सहायकों तथा बाहरी व्यक्तियों का समय से सत्यापन अवश्य कराएं। सत्यापन न कराना एक दंडनीय अपराध है।

Vishal Sharma