Piyush Chawla Retirement: भारतीय क्रिकेटर पियूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह ipl में पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे. उन्होंने IPL 2025 के ऑक्शन में भी अपना नाम दिया था लेकिन अनसोल्ड रहे थे. लेकिन अब उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया.
पियूष चावला ने रिटायरमेंट नोट में क्या लिखा
पियूष चावला ने अपने क्रिकेट करियर के यादगार पलों को शेयर करते हुए एक नोट शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं! खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं, इस खूबसूरत सफर के दौरान समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद.”
“मैदान पर दो दशक से अधिक समय बिताने के बाद, अब इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने से लेकर 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा बनने तक, इस अविश्वसनीय सफर का हर पल किसी आशीर्वाद से कम नहीं है. ये यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी.”
उन्होंने उन सभी टीमों (PBKS, KKR, CSK और MI) को भी धन्यवाद दिया, जिसके लिए वो खेले. उन्होंने लिखा, “इंडियन प्रीमियर लीग मेरे करियर का एक विशेष अध्याय रहा है और मैंने इसमें खेलने के हर पल का आनंद लिया है.”
उन्होंने बीसीसीआई, यूपीसीए (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन), जीसीए (गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन) और अपने सभी कोचों को भी धन्यवाद दिया. अपने परिवार को स्ट्रेंथ बताते हुए उन्होंने अपने पिता के लिए स्पेशल मैसेज लिखा, “मेरे स्वर्गीय पिताजी का विशेष उल्लेख कर रहा हूं, जिनके विश्वास ने मुझे भरोसा दिलाया. उनके बिना ये सफर कभी संभव नहीं हो पाता.”
उन्होंने आगे लिखा, “आज मेरे लिए बहुत इमोशनल दिन है, क्योंकि मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं. भले ही मैं क्रीज से दूर चला जाऊं, लेकिन क्रिकेट हमेशा मेरे अंदर जीवित रहेगा. अब मैं एक नए सफर की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हूं, जिसमें मैं इस खूबसूरत खेल की भावना और सबक को अपने साथ लेकर चलूंगा.”
उनके आईपीएल करियर की बात करें तो पंजाब किंग्स टीम के साथ शुरुआत करने वाले पियूष कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने कुल 192 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 192 विकेट है.
पियूष चावला का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर
पियूष ने 2006 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने 9 मार्च को मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था. इसके बाद उन्होंने 2007 में वनडे और 2010 में टी20 में डेब्यू किया. पियूष ने अपने 6 साल के क्रिकेट करियर में 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले. इसमें उनके नाम क्रमश 7, 32 और 4 विकेट रहे.






